संदेश

विजय दिवस के अवसर पर मैं सम्पूर्ण जिले वासियों एवं देश वासियों एवं शहीदों के परिजनों प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं एवं मातृभूमि की रक्षा के लिए जिन वीरों ने अपनी वीरता एवं सौर्य का परिचय देते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया उनको पूर्व सैनिक संघ , बैतूल की ओर से भावभिनी श्रद्धांजली अर्पित करता हूं । पूर्व सैनिक संघ बैतूल के द्वारा विजय दिवस की स्थापना की गई जो 16 दिसम्बर शहीदों के सम्मान में सम्पूर्ण भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जो शहीदों की याद में अभूतपूर्व कार्य है । मै सैनिक संघ की ओर से जिले के समस्त सैनिक परिवार , वीर नारी , शहिदों के परिवार एवं उनके माता - पिता , पत्नि , पुत्र - पुत्री एवं परिजन को विजय दिवस पर हृदय वंदन करता हूं , मुझे बैतूल संगठन के विशाल सैनिक पि की सेवा एवं उनकी नैतिक जिम्मेदारी का दायित्व मिला है , मैं अपने इस परिवार के लिए कृतज्ञ निष्ठा एवं मेहनत से सैनिक भावना और सैनिक परिवार की तरह सच्चे मन , लगन एवं कर्मठता से पूरे हमारे सैनिक परिवार के लिए कार्य करने का प्रयत्न कर रहा हूं । मैं इस सैनिक परिवार के प्रत्येक सदस्य के प्रति प्रतिबद्ध हूं कि मेरे द्वारा करते - करते भूलवश कोई त्रुटि हो जावे तो क्षमा योग्य समझकर उसमें भी मुझे असत्मबल मिलेगा । 

 

!! जय हिन्द जय भारत !!

Post a Comment

0 Comments

Close Menu