सैनिक सम्मान के साथ हर्ष उल्लास से बालाजी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ने मनाया आजादी का 75 वां अमृत उत्सव

बैतूल: बैतूल शहर के खंजनपुर में स्थित बालाजी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में आज 11 बजे मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक विजय नरवरे, जगदीश गढ़ेकर, जगदीश पाल द्वारा भारत माता कि प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित किए गए, भारत माता की आरती, राष्ट्रगान एवम राष्ट्रगीत गाए गए साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए 
 

मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक विजय नरवरे द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वयं सुरक्षा एवम् देश की सुरक्षा के लिए प्रेरणा दी एवं सेना में जाने के लिए प्रेरित भी किया ।

कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे प्राचार्य महेश पवार द्वारा सभी अतिथी पूर्व सैनिकों का श्रीफल और श्याल भेंट करके सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य महेश पवार , शिक्षिका श्रीमती नंदिता पवार, ललिता नगदे, श्रद्धा सोनी, सोलंकी मेम, नेहा राठौर, प्रशंसा चौधरी, जीतपुरे मैडम, कृष्णा यादव, कुसुम पाल, टीना प्रजापति कविता यादव, शिक्षक अजय सोनी, नागेश्वर सर, अजय राठौर, महेश सर, विजय पवार, अनुराग सर, मोतीलाल पवार सहित विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राये मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu