बैतूल: भारतीय सेना की 102 इंजीनियर रेजीमेंट की साइकिल रैली का नगर में सुबह 10:30 बजे आगमन हुआ जिनका स्वागत पूर्व सैनिकों ने मिलानपुर टोल प्लाजा पर करके वहां से गाइड के रूप में बुलेट से पायलेटिंग के रूप में नगर में प्रवेश करवाया इस दौरान तहसीलदार प्रभात मिश्रा सहित पूर्व सैनिकों एवम् बालाजीपुरम मंदिर ट्रस्टी द्वारा दिल्ली का स्वागत करके जलपान कराया गया तत्पश्चात रैली बालाजीपुरम से महाराजा गैरेज, बड़ोरा चौक, गेंदा चौक, दीपक शहीद चौक, कारगिल चौक, SP ऑफिस चौक, कॉलेज चौक होते हुए 12 बजे govt JH कॉलेज पहुंची ।
बता दें कि रैली में उपस्थित सेना के अधिकारी द्वारा सेना की भर्ती अग्निवीर संबंधित प्रशिक्षण दिया गया साथ ही युवाओं को सेना की भर्ती के दौरान होने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराया जाएगा।
साथ ही जयवंती सभा ग्रह में आर्मी से संबंधित लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस दौरान बैतूल के तहसीलदार प्रभास मिश्रा सहित,स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ , जीएच कॉलेज के प्रिंसिपल , प्रोफेसर, पूर्व सैनिक, एनसीसी के कैडेट, एनएसएस के कैडेट, सभी सेना की तैयारी कर रहे कई युवा मौजूद रहे।
0 Comments