सीडीएस जनरल विपिन रावत एवं 12 सैनिकों को भूतपूर्व सैनिकों ने दी श्रद्धांजलि
भैसदेही/- तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में मारे गए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी और 12 सैनिकों को भैसदेही क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ने शहीद स्तंभ बस स्टैंड पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी जिसमें पूर्व सैनिक दिवाकर दवन्दे , राजमगन जिजने , सुरेश कुमार यादव , रमेश बाथरी , राजा आर्य , श्रीराम विजयकर , नानकराम सुरेश कोशे तथा गणमान्य नागरिक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री अनिल सिंह ठाकुर , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनेयशंकर पाठक , पूर्व पार्षद नरेश मोहरे , विजय भुसकुटे , शोहेब विंध्याणी ,गणेश राय,अन्य गणमान्य नगरी उपस्थित रहे ।।
0 Comments