पूर्व सैनिक संघ बेतूल ने मनाया 75 वा भारतीय थल सेना दिवस

बैतूल: पूर्व सैनिक संघ बैतूल द्वारा सुबह 7:30 बजे जिला चिकित्सालय बैतूल परिसर में अंकुरित आहार वितरण करके मनाया 75वा भारतीय सेना दिवस।



अवगत है जिला के पूर्व सैनिक प्रतिवर्ष सेना दिवस के अवसर पर अंकुरित आहार वितरण करते आ रहे हैं।

संघ के सचिव सुदामा सूर्यवंशी जी बताते हैं कि देश में हर साल 15 जनवरी को भारतीय थल सेना दिवस मनाया जाता है। इसी दिन 1949 में फील्ड मार्शल के एम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान ली थी। 

ब्रिटिश सेना से फील्ड मार्शल के एम करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में हर साल सेना दिवस के रुप में मनाया जाता है। करियप्पा पहले ऐसे ऑफिसर थे जिन्हें फील्ड मार्शल की पांच सितारा रैंक दी गई थी। आर्मी डे पर पूरा देश थल सेना के अदम्य साहस, उनकी वीरता, शौर्य और उसकी कुर्बानी को याद करता है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu