पवार समाज के पूर्व सैनिकों ने तरंग वाटिका में आयोजित किया कार्यक्रम
बैतूल। भारतीय थल सेना दिवस की 75वी वर्षगाठ पर पवार समाज के पूर्व सैनिकों का मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर लिंक रोड स्थित तरंग वाटिका में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑनरेरी कैप्टन एल पवार द्वारा की गई।
आयोजन प्रभारी सुबेदार हरिराम पवार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके साथ ही खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके अंतर्गत कुर्सी रेस और सुई धागा रेस में श्रीमती सुनीता पवार प्रथम स्थान पर रही। वहीं कुर्सी रेस में नेहा रबड़े द्वितीय तो श्रीमती ग्यारसी बाई पवार तृतीय स्थान पर रही। सुई धागा रेस में श्रीमती पिंकी पवार द्वितीय एवं श्रीमती ग्यारसी बाई पवार तृतीय स्थान पर रही।
0 Comments