सैनिकों के हित के लिए लोकसभा एवं विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा
बैतूल : सरकार एवं पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के साथ हो रही है कई विसंगतियों, सैनिकों की परेशानियों एवं पूर्व सैनिकों के आरक्षण जैसे मुद्दों को सुलझाने के लिए राष्ट्रीय रक्षा समिति के सदस्य जिले के सांसद माननीय दुर्गा प्रसाद जी उइके के द्वारा २३ अप्रैल २०२३ को सदर स्थित किराड़ मंगल भवन में पूर्व सैनिकों, वीरांगना एवं शहीदों के परिजनो की समस्याओं को सुनने के लिए दोपहर १२ बजे से एक बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें सांसद महोदय जी के द्वारा समस्त पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया गया है। ताकि पूर्व सैनिकों के मुद्दों को सुनकर लोकसभा एवं विधानसभा में प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके।
0 Comments