सतपुड़ा वेली पब्लिक स्कूल, गंज कन्या विद्यालय एवम् ग्राम सिमोरी माध्यमिक शाला सहित जिले के 10 से अधिक स्कूलों में जाकर पूर्व सैनिकों ने 100 से अधिक शिक्षकों का किया सम्मान



मनाया शिक्षक दिवस

बैतूल: डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जन्मदिवस पर सम्पूर्ण भारतवर्ष में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। ठीक उससे एक दिन पहले 4 सितंबर 2023 दिन सोमवार को पूर्व सैनिको ने जिले के स्कूलों में जाकर शिक्षकों को तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा कर स्मृति चिन्ह भेट करके सम्मान किया। 

सैनिकों ने गुरु बिन मिलो ना ज्ञान की व्याख्या देते हुए कहा कि एक शिक्षक ही होता है जिसके द्वारा समाज एवं देश उन्नति की बुलंदियो को छू रहा है शिक्षक चाहे तो छात्र को जीवन बन सकता है और वह चाहे तो छात्र का जीवन बिगाड़ सकता है जिस प्रकार पुत्र भले ही कुपुत्र हो जाय । लेकिन मां कभी भी कुमाता नहीं होती उसी प्रकार कोई शिक्षक भी कभी कुशिक्षक नहीं होते।

शिक्षकों का दर्जा सदैव सर्वोच्च स्तर पर रखा गया है इसीलिए शिक्षक दिवस के अवसर पर आज शिक्षकों का सम्मान किया जाना अति आवश्यक है। 

इस अवसर पर पूर्व सैनिक नायब सूबेदार सुदामा सूर्यवंशी, हवलदार विजय नरवरे, नायब सूबेदार सुरेश यादव, हवलदार केवल राम यादव, सुबेदार नामदेव नरवरे, हवलदार जगदीश गडेकर और हवलदार शिवपाल उघड़े  सहित 100 से अधिक मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu