बैतूल: पूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक शिव प्रसाद राठौर जी की अध्यक्षता में बडोरा स्थित महाराजा गैरेज़ में आज दोपहर 12:00 बजे से पूर्व सैनिक के अध्यक्ष पद का शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ जिसमें जिले के 311 सैनिकों ने अपने बहुमूल्य वोट डाले
चुनाव समिति द्वारा मतगणना भी आज ही संपन्न की गई जिसमे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नायक राजू नरेश मालवीय को कुल 106 वोट प्राप्त हुए वहीं प्रत्याशी सुबेदार मेजर पंढरी डांगे को कुल 204 वोट प्राप्त कर 98 वोटो से विजयी हुए ।
चुनाव का समापन राष्ट्रगान गाकर भारत माता की जय घोष लगाकर किया गया।
विजय प्रत्याशी ने कारगिल चौक पहुंचकर शहीदों को याद किया एवम रीत भेट करके श्रद्धांजलि अर्पित की , राष्ट्रगान गाकर भारत माता की जय घोष लगाएं गए।
इस दौरान समस्त पूर्व सैनिकों, पूर्व सैनिक महिला संगठन एवं समाजसेवी ने विजई रहे सुबेदार मेजर पंढरी डांगे को बधाई दी।
0 Comments