6 अगस्त को होगा पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष का चुनाव


बैतूल: पूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक शिव प्रसद राठौर जी से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्तमान में कार्यरत पूर्व सैनिक के जिलाध्यक्ष का कार्यकाल अगस्त के महीने में पूर्ण होने जा रहा है । 

अतः अगले अध्यक्ष का चुनाव 6 अगस्त को बडोरा स्थित महाराजा गैराज में दोपहर 12:00 बजे से 3 :00 बजे तक होगा। जिसमें जिले के समस्त पूर्व सैनिकों, वीर नारी एवं शहीदों के परिजनों को उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया है।

 चुनाव समिति के अनुसार मतदान करने का अधिकार उन्हीं सैनिकों को होगा जिन्होंने पूर्व सैनिक संगठन में स्थाई सदस्यता ली है। एवं उन्हें संगठन द्वारा परिचय पत्र प्रदान किया गया हो। साथ ही मतदाता को अपने साथ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा प्रदान किए गए परिचय पत्र भी साथ में लाना अनिवार्य होगा

अतः उन्हें चुनाव की नियमावली का पालन करना होगा। 

ये हैं जिलाध्यक्ष के लिए योग्य उम्मीदवार

सुबेदार मेजर पंडरी डांगे (सेवानिवृत्त) और नायक राजू नरेश मालवीय (सेवानिवृत्त) 

संगठन के द्वारा चुनाव के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन से सहयोग भी मांगा गया है । 

आदेशानुसार

चुनाव समिति, पूर्व सैनिक संगठन जिला बेतूल

Post a Comment

0 Comments

Close Menu