सेना से सेवानिवृत्त सैनिकों का कारगिल चौक पर किया भव्य स्वागत

नगर में रैली के माध्यम से किया गया स्वागत 

बैतूल: पूर्व सैनिक संगठन के तत्वाधान में सेना से सेवानिवृत्त होने पर 2 सैनिकों का कारगिल चौक पर भव्य स्वागत किया सर्वप्रथम सैनिकों का रेलवे स्टेशन पर परिवार एवं समाज के बंधुओं द्वारा स्वागत किया उसके पश्चात शाम 4:00 बजे कारगिल चौक पर सेना से सेवानिवृत्त सैनिकों ने देश की शहादत पर शहीदों को रीत भेट करके श्रद्धांजलि अर्पित कि। 

इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन के समस्त पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में पारिवारिक, सामाजिक एवं रिश्तेदार बंधुसेना से सेवानिवृत्त सैनिकों का कारगिल चौक पर किया भव्य स्वागत नगर में रैली के निकाल कर किया गया स्वागत मौजूद रहें।

बता दें कि बाबई निवासी हवलदार चेतन किशोर कुंभारे भारतीय सेना की महार रेजिमेंट सागर से 21 साल की सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त होकर अपने वतन वापस लौटे वही सेहरा निवासी नायक चंद्र किशोर लिल्होरे भारतीय सेना की ई एम ई सेंटर सिकंदराबाद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

दोनो ही सैनिको ने कारगिल चौक पर श्रद्धांजलि देने के बाद रैली के माध्यम से अपने अपने ग्राम निज निवास पहुंचे जहां गांव वासियों एवं समाज बंधुओं द्वारा सेना से सेवानिवृत्त सैनिकों का सम्मान किया गया।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu