शाहिद अमृता देवी बिश्नोई की याद में ग्राम सिमोरी पहुंचकर पर्यावरण दिवस मनाने व पेड़ को 75 फीट लम्बी राखी बांधने के पर्व मे सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ।
कौन है यह अमृता देवी बिश्नोई?
राजस्थान के जोधपुर शहर से 28 किलोमीटर दूर खेजड़ली में हरे वृक्ष बचाने के लिए देवी अमृता देवी बिश्नोई ने एक आहवान किया जिसके दौरान 363 लोगों ने पेड़ो को बचाने की खातिर अपने सिर कटवा लिए ।
अमृता देवी बिश्नोई ने कहा कि:
"सिर साटे, रूख रहे, तो भी सस्तो जांण "
अर्थात् पेड़ बचाने के लिए यदि शीश भी कट जाता है तो यह सौदा सस्ता है।
और फिर अपना सिर कटवा लिया लेकिन पेड़ों को नहीं काटने दिए उनकी याद में प्रतिवर्ष ग्राम सिमोरी जिला बैतूल में पर्यावरण को बचाने वह हरा भरा रखने के लिए पेड़ों को राखी बांधकर पर्यावरण दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम सिमोरी में ग्राम वासियों, स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं, पूर्व सैनिक पर समाजसेवियों ने पेड़ भैया को 75 फीट लंबी राखी बांधकर अमृता देवी बिश्नोई की याद में पर्यावरण दिवस का यह पर्व मनाया ।
0 Comments